आलीराजपुर जिले के प्रथम पायलट असगर अली मर्चेंट का कलेक्टर द्वारा सम्मान

3040

आलीराजपुर जिले के प्रथम पायलट असगर अली मर्चेंट का कलेक्टर द्वारा सम्मान

मीडियावाला ने सबसे पहले असगर की उपलब्धि को रेखांकित किया था

अनिल तंवर की खास रिपोर्ट

आलीराजपुर: आलीराजपुर के बोहरा समुदाय के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी इब्राहिम मर्चेंट के पौत्र और मुस्तन मर्चेंट के बेटे युवा कैप्टेन अली असगर ने जिले में एक नया इतिहास रचा है. ऐसे पिछड़े जिले से 21 वर्षीय अली असगर ने पायलट प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है .
आज कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने जिले का नाम रोशन करने वाले प्रथम पायलट अली असगर को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर शाल , श्रीफल और रू. 11,000 की चेक राशि देकर सम्मान किया .

WhatsApp Image 2023 08 29 at 20.45.43

इस अवसर पर उन्होंने अली असगर से चर्चा कर इस प्रशिक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त कर कहा कि – आपने आलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया है और पहले युवा पायलट बने हो तो इस जिले के अन्य प्रतिभावान युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी .
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, सहित कैप्टन श्री असगर अली के पिता श्री मुस्तन मर्चेंट, उनकी माताजी फातिमा तथा मीडियावाला पोर्टल के ब्यूरो प्रमुख अनिल तंवर भी उपस्थित थे.
अली असगर की इस उपलब्धि को सबसे पहले हमारे लोकप्रिय पोर्टल “मीडियावाला” ने हाई लाईट किया , फलस्वरूप अन्य अनेक इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया ने इसी स्टोरी को पुन: प्रसारित और प्रकाशित भी किया .
मीडियावाला की यह स्टोरी पूरे भारत भर में फैलने से अली असगर और उनके परिवार को हजारों बधाई और मोबाइल सन्देश भी प्राप्त हुए . मर्चेंट परिवार ने मीडियावाला पोर्टल का आभार माना .