Alirajpur MP: 186 दिन पहले मर चुके टीकमसिंह को लगायाcovaccine का दूसरा टीका, रजिस्टर्ड मोबाइल पर सफल टीका लगने की सूचना के साथ ही दिया धन्यवाद

928
100 Vaccinations

 

Alirajpur MP: 186 दिन पहले मर चुके टीकमसिंह को लगाया covaccine का दूसरा टीका

उदयगढ़-अलीराजपुर से राजेश जयंत

Alirajpur MP: विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान में जी जान से लगे लोगों की मेहनत पर पोर्टल की खामियां पानी फेर रही है। समय पर पोर्टल की जानकारी अपडेट नहीं की गई और अब तीर में तुक्का लगाया जा रहा है । सेकंड डोज कंप्लीट करवा चुके लोगों को भी कॉल सेंटर से फोन आ रहे हैं।

बुधवार को तो इस लापरवाही की हद ही हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने 6 महीने पहले दिवंगत हो चुके उदयगढ़ निवासी टीकम सिंह दोहरे को कोवैक्सीन(covaccine) का दूसरा डोज लगाया है ।

covaccine

दिवंगत के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दूसरे डोज लगने की सूचना और सर्टिफिकेट की लिंक भेजी गई है। सफलतम टीकाकरण के लिए दिवंगत टीकमसिंह दोहरे को धन्यवाद भी दिया गया है ।

परिजन मैसेज देखकर हतप्रभ रह गए उन्हें यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने लिंक से सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया। परिजनों का कहना है कि मौत का मजाक बनाया जा रहा है जबकि कोविड से मृत्यु होने पर मिलने वाली अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है।

covaccine

गौरतलब है कि 27 अप्रैल को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कॉविड उपचार के दौरान टीकमसिंह दोहरे का निधन हो गया था ।वह स्थानीय शाउमावि में भृत्य के पद पर कार्यरत थे।

निधन से 20 दिन पहले 7 अप्रैल को टीकम सिंह ने कोवैक्सीन का पहला टीका स्थानीय जनपद शिक्षा केंद्र में बनाए गए   वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाया था। निधन हो जाने से 28 दिन के अंतराल में लगने वाले दूसरे डोज के वह लाभार्थी नहीं बन पाए ।

WhatsApp Image 2021 11 19 at 10.41.32 AM

फोन पर बताया था मगर अपडेट नहीं की जानकारी
दिवंगत टीकम सिंह की पुत्री राजश्री दोहरे ने बताया कि पापा के निधन के बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दो-तीन बार कॉल सेंटर से वैक्सीन के लिए फोन आए थे। उस वक्त उन्होंने बता दिया था कि पापा का निधन हो चुका है।
निधन की सूचना/ जानकारी को अपडेट नहीं करते हुए विभाग ने 28 दिन के अंतराल में लगने वाले कोवैक्सीन को 6 महीने बाद दिवंगत टीकमसिंह दोहरे को लगा दिया।
एक खामी यह भी सामने आई कि दूसरे डोज का सेंटर जनपद शिक्षा केंद्र बताया गया है जबकि महीनों पहले वहां से सेंटर हटाया जा चुका है।

WhatsApp Image 2021 11 19 at 10.40.52 AM

अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं
राजश्री दोहरे ने बताया कि पापा की मृत्यु कोविड से हुई लेकिन उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है । सिटी स्कैन रिपोर्ट में टीकमसिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तत्संबंधी ही उनका उपचार किया जा रहा था । बाद में उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई । इस नेगेटिव रिपोर्ट को आधार बनाकर विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने से इनकार कर दिया।

WhatsApp Image 2021 11 19 at 10.41.55 AM
राजश्री दोहरे ने बताया कि इस संबंध में वह कलेक्टर कमिश्नर के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र दे चुकी है। जोबट विधानसभा उपचुनाव के दौरान माननीयों का यहां आना-जाना लगा रहा । आवेदन प्राप्त कर इन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
उप चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सत्तासीन पार्टी की प्रत्याशी विजय भी हो चुकी है लेकिन राजश्री और उनके परिवार का इंतजार यथावत है।

इनका कहना है-
पोर्टल में एंट्री का इशु रहा होगा। सभी जगह एक साथ काम चलता है। समय पर अपडेट नहीं होने से इस तरह की त्रुटि हुई होगी। विकासखंड क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य अच्छी तरह से चल रहा है और प्रतिदिन वास्तविक आंकड़े भेजे जा रहे हैं।
डॉ अमित दलाल सीबीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़

Khandwa MP-Drunkards Don’t Lie : वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूरी नहीं, शराबी झूठ नहीं बोलता, हां कहने पर दे देंगे