Alirajpur News: लाखों रूपये की अवैध शराब एवं वाहन जप्‍त

1008

अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट

Alirajpur MP: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर में पुलिस द्वारा लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की गई है। शराब के साथ ही 3 वाहनों को भी जप्त किया गया है जो अवैध शराब का परिवहन कर रही थी।

IMG 20220222 WA0075

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना सोरवा क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम पिपलिया वाट में अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब परिवहन की सूचना प्राप्‍त होने पर आरोपियों की धरपकड हेतु टीम बनाई गई। पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पिपलिया वाट दमन फलिया में दबिश दी गई, जहां पर एक लाल रंग की आयशर वाहन क्रमांक एमएच 01 सीव्‍ही 7311, एक इनोवा वाहन क्रमांक जीजे16डब्‍ल्‍यू 6309 एवं एक हुण्‍डई कार जीजे 15 सीजे0092 गाडी वहां पर खडी होना पाई गई, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्‍दी कर पकडनें का प्रयास किया गया, जिस पर इनोवा वाहन से एक आरोपी को मौके से पकडा गया। जिसका नाम/पता पूछने पर सुनिल पिता रमेश पंवार 33 साल निवासी लालबाग बडौदा गुजरात का होना बताया।

इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा हुण्‍डई वाहन की भी घेराबन्‍दी कर उसमें सवार दो आरोपियों को पकडा गया, जिनसे पूछताछ करते योगेश पिता सानुभाई आमोद जिला भरूच एवं फैजल पिता निजाम वलसाड गुजरात के होना पाये गये। तीनों आरोपियों को मौके पर शराब के संबंध में लायसेंस/परमीट संबंधी पूछताछ कि गई, जिस पर इनके द्वारा कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं देकर उक्‍त शराब अवैधरूप से गुजरात में परिवहन कर ले जाया जाना पाया जानें से प्रकरण में धारा 34-2,36,46 एवं 120बी का मामला पाया जानें से तीनों वाहन मय अवैध शराब को मौके से जप्‍त कर थाना सोरवा में अपराध क्रमांक 23/2022 का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

 

उक्‍त वाहनों में अंगे्जी शराब की कुल 302 पेटियां, जिसकी मात्रा 2780 लीटर कीमती 19,13,040/रू होना पाई गई है तथा आयॅशर वाहन कीमती 13 लाख रू इनोवा वाहन कीमती 12 लाख रू एवं हुण्‍डई कार कीमती 4 लाख रू की होना पाई गई है।

 

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध इस वर्ष की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही की है। उक्‍त घटना में गिरफतार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही जारी है। अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। उक्‍त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के नेतृत्‍व में की गई, जिनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में थाना प्रभारी सोरवा, उनि योगेन्‍द्र मण्‍डलोई, चौकी प्रभारी फूलमाल उनि रविन्‍द्र डांगी, चौकी प्रभारी छकतला उनि अजय वास्‍कले, उनि धनराज सैमिया, प्रआर भारत, आर बलवन्‍त, आर धनसिंह, प्रआर भुवानसिंह, आर प्रकाश, आर दिलीप, आर अकरम, आर जितेन्‍द्र, आर बलराम एवं आर कलरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुरस्‍कृत करने की घोषणा की है।