Alirajpur News: 2 चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत
अलीराजपुर: जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बेहड़वा गांव की रहने वाली रसीला पिता मगन मेढ़ा (13) और इंदिरा पिता सुभाष मेंढ़ा (10) सुबह करीब 10 बजे तालाब में नहाने के लिए गई थीं। छोटा भाई विजय भी साथ था।
नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गईं। विजय ने हादसे की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने दोनों बहनों के शव तालाब से निकाले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।