Alirajpur News: 4 वर्षीय मासूम बालक खुले बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

956

Alirajpur News: 4 वर्षीय मासूम बालक खुले बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

अलीराजपुर से राजेश जयंत की रिपोर्ट

अलीराजपुर: जिले के ग्राम खंडाला डाबरी फलिया में मंगलवार शाम 4 वर्षीय विजय पिता दिनेश खेलते खेलते समीप के ही खुले बोरवेल में गिर गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, एसपी राजेश व्यास, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक सैना महेश पटेल पहुंचे और वहां बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।

IMG 20231212 WA0115

पोकलेन एवं जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास से सुरंग बनाकर बच्चे को निकालने की कवायद की जा रही है।

IMG 20231212 WA0114

मौके पर आवश्यक संसाधनों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की भी तैयारी की गई है। जनसंपर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशन मे़ तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंच बनाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मौजूद हैं। वहां पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।