
All Eyes on Rishabh Pant : यदि ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग करते हुए 19 रन बनाए, तो वे इंग्लैंड में इतिहास रच देंगे!
Manchester : आज दोपहर साढ़े 3 बजे भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में शुरू होगा। इसमें सभी की नजर ऋषभ पंत पर टिकी होगी। पहली बात तो यही है कि उन्हें जो चोट लगी थी, वो अब कैसी है। दूसरी यह कि वे इस मैच में एक नया इतिहास भी रच सकते हैं। ऋषभ पंत इस सीरीज में वो काम कर सकते हैं, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी विकेट कीपर ने नहीं किया।
मैनचेस्टर में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में भी खेलते हुए ऋषभ पंत नजर आएंगे या नहीं ये भी एक सवाल है। वैसे तो चोट के कारण उनके खेलने पर भी सस्पेंस था, लेकिन अब खबर है कि पंत खेलेंगे। देखना होगा कि क्या वे विकेट कीपिंग की भी जिम्मेदारी निभा पाएंगें खबर यह भी है कि अगर पंत पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो भी खेलेंगे, लेकिन हो सकता है केवल बैटिंग करें और कीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाए। अगर वे बतौर कीपर खेले और 19 रन बना लिए तो नया इतिहास रच देंगे।
ऋषभ पंत दुनिया के पहले ऐसे कीपर-बल्लेबाज बनने के करीब है, जिसने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने में कामयाबी हासिल की। वे इस इतिहास को रचने से महज 19 रन दूर हैं। यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कीपर बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और भारत के एमएस धोनी भी ऐसा करिश्मा नहीं कर पाए। पंत ने अब तक इंग्लैंड में 981 टेस्ट रन बनाए हैं। उनके बाद एमएस धोनी का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड में 778 टेस्ट रन बनाए हैं। अब इंतजार है, तो दोपहर साढ़े 3 बजे का जब मैच शुरू होगा।






