जनशिक्षा केन्द्रों पर लगेंगे ऑल इन वन कम्प्यूटर, प्रिंटर, कलेक्टरों को भेजा बजट

447

जनशिक्षा केन्द्रों पर लगेंगे ऑल इन वन कम्प्यूटर, प्रिंटर, कलेक्टरों को भेजा बजट

भोपाल: विश्व बैंक पोषित स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2023-24 में प्रदेश के सभी जनशिक्षा केन्द्रों को आॅल इन वन कम्प्यूटर एवं आॅल इन वन प्रिंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक-एक लाख रुपए का बजट राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवंटित कर दिया है।

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर कार्यकुशलता एवं कार्य प्रभावशीलता में सुधार लाने के लिए ये कम्प्यूटर और प्रिंटर लगाए गए है। कम्प्यूटर और प्रिंटर खरीदी की कार्यवाही विकेन्द्रीकृत रुप से जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। आॅल इन वन कम्प्यूटर, आॅल इन वन प्रिंटर और यूपीएस इस राशि से खरीदा जाएगा। कलेक्टर जैम पोर्टल के माध्यम से राज्य स्तर से तय स्पेसिफिकेशन के अनुसार कम्प्यूटर, प्रिंटर और यूपीएस खरीदेंगे। सामग्री वेंडर जनशिक्षा केन्द्र पर पहुंचाकर देगा। तय राशि से अधिक की सामग्री नहीं खरीदी जा सकेगी।

सामग्री का भौतिक और तकनीकी सत्यापन जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर और प्रबंधक ई गर्वनेंस समिति करेंगे। इसे जनशिक्षा केन्द्र की स्टॉक पंजी पर भी दर्ज किया जाएगा। कम्प्यूटर और प्रिंटर इंस्टॉल करने के लिए स्थान पूर्व से ही निर्धारित करते हुए आवश्यक इलेक्ट्रिफिकेशन और फर्नीचर टेबल कुर्सी की व्यवस्था भी जिला शिक्षा केन्द्र एमएमइँआर मद से करेगा। यह सारी कार्यवाही पंद्रह अगस्त तक पूरी करना होगी।