All India Consumers’ Parishad : पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत का बुक बैंक शुरू, पहले दिन ही100 लोगों ने लिया लाभ, रियायती दरों पर कॉपियों की भी हुई व्यवस्था!

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा लगातार 10 वर्ष से बुक बैंक भी संचालित किया जा रहा!

316

All India Consumers’ Parishad : पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत का बुक बैंक शुरू, पहले दिन ही100 लोगों ने लिया लाभ, रियायती दरों पर कॉपियों की भी हुई व्यवस्था!

IMG 20250323 WA0025

Ratlam : पालक संघ और अखिल भारतीय ग्रहक पंचायत का बुक बैंक शनिवार को शुरू हो गया। पहले दिन 100 अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मौजूदा शिक्षण सत्र की किताबें जमा कराई और अगली कक्षा की प्राप्त की। इस बार सामाजिक संस्था द्वारा बुक बैंक के पास ही रियायती दरों पर कॉपियों उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की है। पालक संघ एवं अखिल भारतीय ग्राहक द्वारा लगातार 10वें वर्ष भी बुक बैंक संचालित किया जा रहा है। यह टीआईटी रोड पर एचडीएफसी बैंक के पीछे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यालय ‘दत्त कृपा’ पर संचालित हो रहा है। 22 मार्च से शुरू हुआ बुक बैंक 29 मार्च तक चलेगा जहां शाम 5.00 से 8.00 बजे तक किताबें जमा कराई और प्राप्त की जा सकती है। पहले दिन 100 लोगों ने किताबें जमा करवाईं और प्राप्त भी की।

पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर हो रहा वितरण!
इस बार किताबों का वितरण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर हो रहा है। किताबें जमा कराने का सिलसिला 13 मार्च को ही शुरू हो गया था। जमा कराने वालों को टोकन भी जारी किए गए। पहले जमा कराने वालों को प्राथमिकता के आधार पर किताबों का वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था को लोगों द्वारा सहारा जा रहा हैं।

IMG 20250323 WA0024

सेवा का एक और प्रकल्प!
पालक संघ और ग्राहक पंचायत द्वारा एक और सद्प्रयास किया गया है। बुक बैंक के साथ ही ग्राहक को बाजार से लगभग 30 से 40 प्रतिशत छूट पर कॉपी प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था भी की है। इसके लिए मांगल्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्टेशनरी का की एक स्टॉल बुक बैंक के बाहर ही लगाई गई है। खास बात यह है कि इस स्टेशनरी की बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में गौ सेवा के लिए किया जाएगा।

ये जुटे हैं सेवा प्रकल्प में!
निःस्वार्थ भाव से हो रही इस सेवा में पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संयोजक अनुराग लोखंडे, महेंद्र भंडारी, श्याम लालवानी, सत्येंद्र जोशी, कमलेश मोदी, नीरज कुमार शुक्ला, राजेश व्यास, रूपसिंह बघेल, पारस कसेरा, नीतेश कटारिया सहित अन्य सेवाएं दे रहे हैं।