जयपुर में क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय चिंतन बैठक

 होंगे 25 प्रान्त के 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल

953

*जयपुर में क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय चिंतन बैठक*

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

क्रीडा भारती की तीन दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक जयपुर में आयोजित की गई है। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप तथा राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

15 से 17 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय बैठक में क्रीड़ा भारती के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श हो रहा है। बैठक में क्रीड़ा भारती के 25 प्रांतों के 50 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे है।बैठक का समापन रविवार को होगा।