All India DGP-IG Conference: जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक 58वीं ऑल इंडिया DGP-IG कॉन्फ्रेंस

PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लेंगे भाग, राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद नए वर्ष में पहला बड़ा आयोजन

465

All India DGP-IG Conference:
जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक 58वीं ऑल इंडिया DGP-IG कॉन्फ्रेंस

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

जयपुर: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सम्पन्न मुख्य सचिवों की तीन दिवसीय बैठक के पश्चात राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक देश भर के DGP-IG की कॉन्फ्रेंस होंगी। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इसमें शामिल होंगे।

राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद प्रदेश में नए वर्ष में यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

पिंक सिटी जयपुर में आयोजित होने वाली इस 58वीं ऑल इंडिया इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के DGP और IG हिस्सा लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली यह कॉन्फ्रेंस जयपुर के नव निर्मित खूबसूरत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की देश के पुलिस अधिकारियों के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर सीएम भजनलाल की निगरानी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से लेकर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के रूट की सड़कों को चमकाया जा रहा है।

6 जनवरी को आएंगे पीएम मोदीनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह 5 जनवरी को कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे,जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 6 जनवरी को जयपुर के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके अगले दिन यानि 7 जनवरी को कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस में आने वाले अधिकतर मेहमानों के रुकने की व्यवस्था राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से तैयार नवनिर्मित विधायक आवास के फ्लैट्स में की जाएगी।इसके साथ ही क्लब हाउस में बने गेस्ट रूम और अन्य स्टार भी रिजर्व किए गए हैं।

विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार- विमर्श
उल्लेखनीय है कि 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक सहित केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी तथा पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी भी इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जा रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान और जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।

भाजपा संगठन की अहम बैठक भी ले सकते है

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही भाजपा संगठन पदाधिकारियों की एक अहम बैठक भी ले सकते है।