All India DGP-IG Conference: रायपुर में 28-30 नवंबर को होगा पहला अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

347
All India DGP-IG Conference
I

All India DGP-IG Conference:रायपुर में 28-30 नवंबर को होगा पहला अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

             गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ

रायपुर: छत्तीसगढ़  में पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आईआईएम रायपुर परिसर में होगा। तीन दिवसीय इस बड़े आयोजन में देशभर के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पहली बार प्रदेश में हो रहा है, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस महानिरीक्षक (IG) और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श करना है।यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि प्रदेश को न केवल सुरक्षा के क्षेत्र में बल्कि विकास के लिहाज से भी नया मोड़ मिलेगा। राज्य में नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास की योजनाएं यहाँ बनेंगी, जो स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में मददगार होंगी। साथ ही, यह आयोजन प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने में सहायक होगा

images 2

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ

सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। यह सम्मेलन सुरक्षा और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में देश के सर्वोच्च अधिकारियों को एक मंच पर लाकर, संयुक्त रणनीतियों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान और सुरक्षा बलों की सफलताओं पर भी चर्चा होगी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस सम्मेलन में देशभर के सुरक्षा अधिकारी 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए गठित रणनीतियों की समीक्षा और आगे की कार्ययोजनाओं पर मंथन करेंगे। छत्तीसगढ़ समेत कई नक्सल प्रभावित इलाकों में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। कई बड़े नक्सली मारे गए हैं और बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं। सम्मेलन में नक्सलवाद के बाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए भी व्यापक योजना तैयार की जाएगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।

 बस्तर क्षेत्र में 

इस बार की 60वीं डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में नक्सल प्रभावित इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जिसे सम्मेलन में विस्तार से पेश किया जाएगा। सुरक्षा बलों की इस कामयाबी को और मजबूत करने के लिए आगे की रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा।

PM मोदी का छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के अंतिम सप्ताह में रायपुर आएंगे और डीजीपी-आईजी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। यह उनका छत्तीसगढ़ का महीनेभर में दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 31 अक्टूबर को पीएम मोदी रायपुर पहुंचेंगे और राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा एजेंसियों और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में आयोजित इस कांफ्रेंस को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने पिछले साल भुवनेश्वर में हुई कांफ्रेंस में भी हिस्सा लिया था।

SPS Officer Amritlal Mina: फर्जी जाति प्रमाणपत्र के चक्रव्यूह से 9 साल बाद बाहर आएंगे AIG अमृतलाल मीणा