अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संगठन, प्रदेश की बेटियों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं लेकर आगे आया!

1204

अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संगठन, प्रदेश की बेटियों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं लेकर आगे आया!

Indore : अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संगठन मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा हेतु मध्य प्रदेश में रहने वाली बेटियों के लिए इंदौर शहर में निशुल्क आवासीय छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मामले में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश सोनी ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश को लेकर बेटियों को दर्शायी गई बातों का विशेष ध्यान रखना होगा कि महाविद्यालय (कॉलेज) में आने वाली बेटियों को ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को ही यह सुविधा प्रदान की जाएगी, बेटियों को प्रवेश में मेरिट लिस्ट (अंकों) के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। बेटियां आवेदन 28- मई से 28 जून तक कर सकती हैं इसके बाद आवेदन मंजूर नहीं किया जाएगा।

IMG 20240529 WA0091

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट, अध्ययनरत कक्षा के दस्तावेज, छात्रा तथा माता-पिता के आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य हैं। साथ ही प्रवेश 1 जुलाई 2024 से दिया जाएगा।

साथ ही रमेश सोनी ने बताया कि संगठन के प्रांतीय अध्यक्षश्री मुकेश जी सोनी के मन में जो समाज की बेटियों के लिए विचार आया था उसे पूर्ण करने के लिए उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के सहयोग से इस विचार को साकार किया, श्री मुकेश जी सोनी बताते हैं कि हमारे लिए समाज सर्वोपरि हैं और उसमें समाज की बेटियों को विशेष सुविधाएं देने के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं। और निकट भविष्य में हम समाजोत्थान को लेकर और भी योजनाएं समाजजनों के सम्मुख प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास करने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में इन मोबाइल नंबर पर कॉल किया जा सकता हैं।

9425070068
9425057320
9425091350
9826682192…..