
All India Transgender Conference : अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के शाही जुलूस व शाही स्वागत का ऐतिहासिक गवाह बना कुशलगढ़!
देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेने आएं हजारों किन्नरों ने दिल से दी कुशलगढ़ वासियों को दुआएं!
Exclusive Report
Ramesh Soni
Banswara : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का कुशलगढ़ कस्बे के लिए 24 दिसम्बर, बुधवार का दिन एक इतिहास बनकर रह गया। कुशलगढ़ के रहवासियों में से किसी ने भी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि कुशलगढ़ की पावन और पवित्र धरती पर श्रद्धा, भक्ति और आस्था की गंगा बहाने वाली किन्नर गोरी बुआ यहां की धरती पर एक इतिहास रच देगी और कुशलगढ़ में आहूत हुआ यह सम्मेलन एक यादगार और जिले का अद्वितीय सम्मेलन की छाप छोड़ जाएगा। जी हां मन में सच्चा भाव हो तों ईश्वर भी भरपुर सहयोग करता है।

हां हम बात कर रहें हैं राजस्थान के कुशलगढ़ कस्बे की जहां आखीरकार वो मधुर क्षण आ ही गया जब इस धरती पर किन्नर गोरी बुआ ने अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन आयोजित करवाकर कुशलगढ़ की धरती को धन्य कर दिया। इधर किन्नर गोरी बुआ व देश के विभिन्न प्रदेशों से आएं किन्नर समाज के लोगों का विभिन्न राजनीतिक दलों, हिंदू, मुस्लमान या अन्य कोम के हो या फिर छोटे, बड़े, बुजुर्ग या महिलाओं ने बड़ी ही गर्मजोशी से शाही जुलूस का दिल से स्वागत, सत्कार करते हुए संस्कारों की परम्परा निभाते हुए साक्षी बने।
कुशलगढ़ में हुएं इस पवित्र सम्मेलन में देश-भर से सम्मिलित हुए सभी किन्नर समाजों ने जाते-जाते कुशलगढ़ के रहवासियों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए सभी को दिल से दुआएं दी और कुशलगढ़ के इतिहास में आयोजित यह सम्मेलन प्रेम-मुहब्बत की यादगार छाप छोड़ गया।






