

All liquor Stores are Auctioned : इंदौर की सभी शराब दुकानें नीलाम, नए लाइसेंस पर दुकानों का संचालन शुरू!
Indore : शहर की 173 शराब दुकानों में से बची हुई 11 दुकानें कल आखिरी दिन 98 करोड़ में नीलाम कर दी गईं। आबकारी विभाग ने इन दुकानों के लिए निर्धारित 126 करोड़ मूल्य में 30% तक की छूट दी थी, जिससे ये दुकानें आसानी से बिक गईं। आज से नए लाइसेंस के तहत इंदौर समेत पूरे प्रदेश में शराब दुकानों का संचालन शुरू होगा।
आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए फरवरी से प्रक्रिया शुरू की थी। सरकार ने नई शराब नीति के तहत लाइसेंस शुल्क में 20% बढ़ोतरी की थी, जिससे कई व्यापारियों ने दुकानों की बोली लगाने में रुचि नहीं दिखाई। परिणामस्वरूप, 11 दुकानें बची रह गईं, जिन्हें कल नीलामी प्रक्रिया के जरिए कम कीमत पर बेचा गया।
शराब महंगी होगी, कई दुकानों का स्थान बदलेगा
नए वित्तीय वर्ष में शराब कंपनियां कीमत बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिससे शराब महंगी हो जाएगी। वहीं, कई दुकानों का स्थान बदला जा सकता है। क्योंकि, कुछ स्थानों पर विरोध के कारण प्रशासन को दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ सकता है।
शराब दुकानों की बिक्री का वित्तीय आँकड़ा
– पिछले साल (2024-25) की कुल बिक्री: ₹1485 करोड़। इस साल (2025-26) की कुल बिक्री: ₹1751 करोड़
– बढ़ोतरी का लक्ष्य: 20%
– प्राप्त बढ़ोतरी: 18%
जिला इंदौर का विस्तृत विवरण
– कुल समूह : 64 (पुनर्गठन के बाद 69)
– कुल आरक्षित मूल्य : ₹17,81,51,11,998
– नवीनीकरण + लॉटरी से निष्पादित समूह : 51
– इनका आरक्षित मूल्य: ₹14,76,58,67,921 (82.88%)
– – ई-टेंडर से निष्पादित समूह : 18
– आरक्षित मूल्य : ₹3,04,92,44,077
– प्राप्त वार्षिक मूल्य : ₹2,77,50,94,327 (-8.99%)
– पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि : +9.21%
इस प्रकार, इंदौर में नई शराब नीति के तहत सभी दुकानें नीलाम हो चुकी हैं और आज से नए लाइसेंस के तहत संचालन शुरू होगा।