
Jhabua में रातभर चली combing patroling: 303 पुलिसकर्मियों ने पकडे 30 अपराधी
– कमलेश नाहर
Jhabua: मध्य प्रदेश के पश्चिम सीमांत जनजातीय बहुल झाबुआ जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सघन कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य था- “अपराधों पर नियंत्रण, बदमाशों की धरपकड़ और जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना।” इस मिशन को पुलिस अधीक्षक झाबुआ Dr shivdayal singh के निर्देशन में पूरी रणनीति के साथ अंजाम दिया गया।
*संपूर्ण जिले में पुलिस की पैनी नज़र*
इस अभियान में 3 राजपत्रित अधिकारी और 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, कुल 303 पुलिसकर्मी, रातभर सड़कों पर उतरे। पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना और चौकी क्षेत्रों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों और निगरानी बदमाशों की गहन चेकिंग की। प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी गई और उनके ठिकानों की तलाशी भी ली गई।
*ठोस नतीजे- 30 अपराधी गिरफ्तार*
इस सघन अभियान का परिणाम भी उतना ही प्रभावशाली रहा।
पुलिस ने रातभर की कार्रवाई में 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल है-
16 गिरफ्तारी वारंटी
4 स्थायी वारंटी
3 इनामी बदमाश (दो पर ₹5,000 और एक पर ₹500 का इनाम घोषित)
7 अन्य वांछित अपराधी
इसके साथ ही पुलिस ने 10 संपत्ति संबंधी अपराधों की जांच, 86 गुंडा चेकिंग और 99 निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की समीक्षा की।
*मुख्य गिरफ्तारियां*
1. शिवा पिता शैतान मखोडिया, निवासी मोखड़ा- इनामी ₹5,000
2. नारसिंह उर्फ नरसिंह पिता मोहन कटारा, उम्र 35 वर्ष, निवासी बेड्डा- इनामी ₹5,000
3. राजू पिता अमरिया वसुनिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी पाडलवा- इनामी ₹500
4. किशन पिता जानिया, निवासी कालापीपल- स्थायी वारंटी
इन बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि ये लंबे समय से फरार थे और इनकी तलाश लगातार की जा रही थी।
*कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास*
अभियान के दौरान पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाकों में नियमित निगरानी बनी रहे। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर के भीतर तक पुलिस ने गश्त की गति तेज रखी। कई जगह स्थानीय लोगों से बातचीत कर अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई गई।
SP Dr. Shivdayal Singh Gurjar ने बताया कि इस तरह के कॉम्बिंग गश्त अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि किसी भी आपराधिक तत्व को कानून से बचने का मौका न मिले।
*झाबुआ पुलिस की सतर्कता का संदेश*
इस पूरी कार्रवाई ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि झाबुआ में अब अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
303 पुलिसकर्मियों की संयुक्त मेहनत से हुई इस रातभर की सघन गश्त ने न केवल 30 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत किया है।
झाबुआ पुलिस का यह कॉम्बिंग अभियान प्रशासनिक सतर्कता और अनुशासन का सशक्त उदाहरण है। अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में अपराध पर और भी अंकुश लगाने में मददगार साबित होगा।





