
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में OBC को 27% आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक संपन्न, संकल्प पारित
जानिए बैठक के बाद मुख्यमंत्री यादव और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्या कहा
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि हम सभी एकमत है और सभी चाहते हैं कि ओबीसी आरक्षण को लेकर जो मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, उसमें 14% क्लियर है और शेष 13% होल्ड को लेकर भी जल्द से जल्द निर्णय आ जाए, जिससे कि बच्चों को लाभ प्रदान किया जा सके।
बैठक में एक संकल्प पारित किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दलों ने ओबीसी वर्ग के सदस्यों को लोक नियोजन में 27 फीसदी आरक्षण के लिए एक जुट होकर प्रयास करने पर सहमति दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मामलों में कोर्ट में कोई प्रकरण नहीं है वहां हमने 27 फीसदी आरक्षण दिया है। इसमें लोक निर्माण विभाग शामिल है। सीएम ने AG से कहा कि 10 सितंबर से पहले कांग्रेस के एडवोकेट और अन्य दलों के वकीलों के साथ बैठकर चर्चा करें और तय करें कि सब एकमत होकर इस मामले में कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन और PS विधि भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद जीतू पटवारी ने भी कहा कि जल्द से जल्द न्यायालय का मामला निपट जाए इसके लिए सभी एक मत है। पटवारी ने बैठक में लिए गए निर्णय का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार बोले बैठक में जो निर्णय हुआ है उसका हम सब मिलकर समर्थन करेंगे।
बैठक में सीएम मोहन यादव के अलावा भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंगार,मंत्री प्रहलाद पटेल और कृष्णा गौर, ओबीसी वर्ग कल्याण अध्यक्ष रामकृष्ण कुसुमारिया, सांसद गणेश सिंह, विधायक प्रदीप पटेल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, बीएसपी अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अरविंद श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव और आप पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल भी शामिल हुए।





