All Party Meeting : सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी!’

पहलगाम हमले को लेकर सरकार ने माना कि कुछ तो चूक हुई, घटना क्यों हुई यह भी बताया!

588
All Party Meeting

All Party Meeting : सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी!’

New Delhi : पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सभी पार्टी ने इस हमले की निंदा की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने माना कि सरकार से चूक हुई है। उन्होंने कहा कि ये घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई इसके बारे में बैठक में बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना कैसै हुई। इस अवसर पर डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 15 मिनट का प्रजेंटेशन दिया।

सर्वदलीय बैठक में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इंटेलिजेंस फेलुयर और वहां प्रॉपर सुरक्षा डेप्लॉयमेंट की बात उठाई। राहुल गांधी ने भी पूछा कि जहां घटना हुई वहां सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे? जिस पर सरकार का कहना था कि जनरली इस रूट को जून के महीने में खोला जाता है। जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है, क्योंकि अमरनाथ यात्रा के यात्री इस जगह पर रेस्ट करते हैं। लेकिन, इस बार लोकल टूर ऑपरेटर्स ने सरकार को बिना जानकारी दिए वहां टूरिस्ट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी और 20 अप्रैल से वहां पर टूरिस्ट को ले जाना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी लोकल अथॉरिटीज को नहीं थी, इस वजह से वहां पर डेप्लॉयमेंट नहीं किया गया। इस जगह पर डेप्लॉयमेंट हर साल जून के महीने में अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले होता है।

Read More…


पूरा भारत एकजुट…’निर्णायक रण’ तक ले जा रहा ‘बैसरन’… 


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जहां ये घटना घटी, वो मेन रोड पर नहीं है। सभी पार्टी को बताया गया कि सब कुछ सही होते हुए भी एक चूक हुई है और इससे सभी दुखी हैं। हम पता लगाएंगे कि कहां चूक हुई। आगे ऐसी घटनाएं न हो उनके लिए प्रबंधन किया गया है। सभी पार्टी के नेताओं ने एक आवाज में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उसमें साथ देंगे। कुछ मुद्दे भी सामने आये, जिस पर सफाई दी गई।

किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए।

IMG 20250425 WA0007

सर्वदलीय बैठक शुरू होने पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ देर का मौन रखा गया। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीरीजू मौजूद थे। बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे।

बैठक में पीएम मोदी का मौजूद रहना बहुत जरूरी

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी का मौजूद रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि, पीएम मोदी द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और वास्तव में सभी राजनीतिक नेताओं ने पाकिस्तान के संबंध में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) द्वारा की गई कार्रवाई का सर्वसम्मति से समर्थन किया। बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएगी और सभी नेताओं ने सरकार द्वारा की जा रही सभी कार्रवाइयों और भविष्य में की जाने वाली सभी कार्रवाइयों के लिए सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।