जिले के सभी प्राचार्य 30 नवंबर तक कोर्स पूरा कर रिवीजन करवाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

*परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए कलेक्टर ने की समीक्षा और दिये स्पष्ट निर्देश * 

574

जिले के सभी प्राचार्य 30 नवंबर तक कोर्स पूरा कर रिवीजन करवाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर -। चालू शिक्षा सत्र में जिले में हाई स्कूल एवं हायरसेकंडरी के परिणाम सुधारने की दृष्टि से सोमवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

2024-25 का कक्षा दसवीं तथा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ बनाने के लिए के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं राजेश जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी प्राचार्यगण को कहा कि इस सत्र का परीक्षा परिणाम सभी विद्यालयों का शत प्रतिशत रहना चाहिए।

इसके लिए उन्होंने 30 नवंबर तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पाठ्यक्रम की समाप्ति के पश्चात इसकी पुनरावृति करने की बात भी कही गई जिन विद्यालयों का त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम कम रहा उनमें विशेष मॉनिटरिंग करने तथा मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से वहां कार्यरत विषय के शिक्षकों की ट्रेनिंग करने हेतु टेस्ट मॉड्यूल निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए । इसी प्रकार से प्रति सप्ताह प्रत्येक चैप्टर का प्रत्येक विषय का विद्यालय स्तर पर टेस्ट आयोजित करने की रणनीति भी बताई गई। जो विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते, उनके पालकों से निरंतर संपर्क करने के लिए तथा उन्हें विद्यालय में लाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिए गए। प्राचार्यो द्वारा बैठक में विषय अनुसार शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के बारे में बताया गया इसके लिए जिला स्तर से कार्ययोजना बनाकर, शीघ्रता से विषय के अनुसार शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया।

समीक्षा बैठक में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले तथा कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यो कारणों की जानकारियां ली गई । अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम ठीक नहीं रहने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में नियमित अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करें तथा उन कक्षाओं में विद्यार्थियों की समस्याओ का निदान करने के निर्देश दिए गये । बैठक में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2024 के लिए कक्षा तीसरी, छठी और नवी के विद्यार्थियों को तैयारी करवाने तथा उसकी सतत मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाभी, सहायक संचालक श्री आनंद डावर, सभी विषयों के मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे।