एक मैच में टूट गए सभी रिकॉर्ड

तमिलनाडु की टीम ने बना दिए 500 से भी ज्यादा रन

451

एक मैच में टूट गए सभी रिकॉर्ड

बेंगलुरु
विजय हजारे ट्राफी में सोमवार को तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डालें। इस पारी ने सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तमिलनाडु की ओर से सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी कर डाली। इस मैच में एन जगदीशन ने 141 गेंदों पर 196.45 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए।
इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 506 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद तमिलनाडु की टीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही आज तक किसी भी टीम ने फिर चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फर्स्ट क्लास किसी भी टीम ने इतना विशाल स्कोर नहीं खड़ा किया है। इससे पहले सबसे 50 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था लेकिन अब इस रिकॉर्ड को तमिलनाडु की टीम ने तोड़ दिया है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे।
इस मैच में एन जगदीशन की पारी ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। जगदीशन ने इस मैच में 190 रन बाउंड्र से बनाए। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज चेतन आनंद ने 10 ओवर में 114 रन दिए। पूरे मैच में अरुणाचल प्रदेश के किसी भी गेंदबाज की इकॉनामी 7 से कम की नहीं रही।

बॉक्स

लिस्ट ए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

लिस्ट ए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर
506/2 तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश (साल 2022)
498/4 इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड (साल 2022)
496/4 सरे बनाम ग्लूस्टरशायर (साल 2007)
481/6 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2018)
458/4 इंडिया ए बनाम लीसेस्टरशायर (साल 2018)

विजय हजारे ट्राफी में सबसे ज्यादा शतक
एन जगदीशन – 5*
विराट कोहली – 4
पृथ्वी शॉ – 4
देवदत्त पडिकल – 4
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज
277 – एन जगदीशन
268 – अलीस्टेयर ब्राउन 264 – रोहित शर्मा

257 – डार्सी शॉर्ट
248 – शिखर धवन