केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल MP के सभी 6 मंत्रियों का 16 जून को होगा अभिनंदन

700

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल MP के सभी 6 मंत्रियों का 16 जून को होगा अभिनंदन

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल प्रदेश के 6 मंत्रियों का 16 जून को शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पिछली बार की तरह ही पुनः छः मंत्रियों को स्थान मिला है। नये मंत्रिमंडल में श्री शिवराज सिंह चौहान, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री एल. मुरूगन, श्री दुर्गादास उईके, श्रीमती सावित्री ठाकुर को शामिल किया गया है। इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

श्री सबनानी ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों का 16 जून रविवार को शाम 5 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिनंदन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभी मंत्रियों से आग्रह किया था जिस पर सभी केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी सहमति दी है।