हैलोवीन पार्टी में बोल्ड कपड़ों में पहुंचे बॉलीवुड के तमाम स्टार्स

2026
 हैलोवीन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स और डीवाज अतरंगी लुक में पहुंचीं.हैलोवीन एक खास त्योहार है, जिसकी चमक विदेशों में देखने को मिलती है। लेकिन अब भारत में भी इस मजेदार त्योहार को मनाया जाता है। बॉलीवुड स्टार्स हर साल हैलोवीन पार्टी में अपने यूनिक लुक से फैंस को इंप्रेस कर देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
शनाया कपूर ने प्रिंसेस वाला लुक कैरी किया था, जिसमें वह काफी सुदंर लगीं। शनाया ने शॉर्ट ड्रेस के साथ बालों का बन बनाया हुआ था, जिसमें उन्होंने क्राउन पहना था। वह अपने ओवरऑल लुक में काफी प्यारी लग रही थीं। इन अभिनेत्रियों के बीच शाहरुख खान के लाडले आर्यन ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आर्यन खान इस पार्टी में ओवर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने अपनी आंखों में मोटा-मोटा काजल लगाया हुआ था। इन स्टार्स के अलावा, हैलोवीन की पार्टी में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आईं।
1667108645
Georgia 1
जॉर्जिया एंड्रियानी ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिससे कई सारी चेन्स लटक रही थीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बूट्स पहन रखे थे जो उन पर बहुत जंच रहे थे।
Janhvi Kapoor 8
हैलोवीन पार्टी में जान्हवी कपूर ब्लैक कलर की खूबसूरत बॉडीकोन ड्रेस में पहुंचीं। जान्हवी इस फुल स्लीव ऑफ शोल्डर ड्रेस में कयामत ढा रही थीं। अभिनेत्री ने अपना लुक ब्राइट मेकअप से पूरा किया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाई थी और स्मोकी आईज रखी थीं।
Navya
हैलोवीन पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा राजकुमारी बनकर पहुंची. नव्या ने घोस्ट लुक कैरी न करते हुए प्रिंसिस लुक कैरी करना ज्यादा बेहतर समझा.
Ananya Pandey 7
 अनन्या पांडे भी सबके साथ पार्टी में शामिल होने पहुंची. अनन्या ने पार्टी के लिए ‘पू’ वाला लुक रिक्रिएट किया. एक्ट्रेस अपने आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं.