1 August से बदल जाएंगे आपके बजट के सारे समीकरण: जेब-खर्च, बैंकिंग और गैस की नई गिनती शुरू

694

1 August से बदल जाएंगे आपके बजट के सारे समीकरण: जेब-खर्च, बैंकिंग और गैस की नई गिनती शुरू

New Delhi: 1 अगस्त 2025 से आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी और जेब पर सीधा असर डालने वाले कई बड़े बदलाव ज़ारी होने जा रहे हैं। LPG सिलेंडर से लेकर बैंकिंग, UPI लिमिट, CNG-पीएनजी के रेट, क्रेडिट कार्ड और किसानों की स्कीम तक, अब हर चीज़ की गिनती और सुविधा का ढंग बदल जाएगा। इन अपडेट्स से आपकी मंथली प्लानिंग, खर्च और बचत की पूरी गणित बदल सकती है, इसलिए जानिए वो अहम नियम, जो कल से सीधे आपके पैसों, ट्रांजेक्शन और जरूरतों पर असर डालेंगे।

1-रसोई गैस (LPG) की कीमतें:
– घरेलू 14.2kg सिलेंडर की कीमत में इस महीने बदलाव संभव है, पिछली बार 60 रुपये की कटौती हुई थी।
– जुलाई तक दिल्ली में 853, मुंबई में 852.5, कोलकाता में 879 और चेन्नई में 868.5 रुपये रही।
– कमर्शियल 19kg सिलेंडर में छोटे बदलाव आते रहे हैं। इस बार घरेलू दरों में राहत की संभावना है।

2- CNG/PNG कीमतें:
– अप्रैल के बाद अब अगस्त में कीमत में बदलाव संभव, इससे यात्रा और हॉउसहोल्ड खर्च पर असर पड़ेगा।

3- UPI के नए नियम:
– 1 अगस्त से UPI में ये बदलाव लागू:
– बैलेंस चेकिंग 50 बार/दिन प्रति ऐप तक सीमित (अब बैकग्राउंड चेक नहीं होगा)
– बैंक अकाउंट “लिस्ट” फीचर 25 बार/दिन
– ऑटो-पे (SIP/OTT/बिल पेमेंट) के रीट्राई की लिमिट व डेडिकेटेड टाइम-स्लॉट
– 12 महीने एक्टिव न रहने पर UPI ID ऑटो-डिएक्टिवेट
– खातों में एड करते वक्त स्ट्रिक्ट वेरिफिकेशन
– API रिस्पांस टाइम 10 सेकंड

4- बैंकिंग और छुट्टियां:
– अगस्त में 15 दिन (राज्य, त्योहार, रविवार/शनिवार) बैंक बंद रहेंगे, जरूरी काम पहले कर लें।

5- क्रेडिट कार्ड:
– SBI ने अपने को-ब्रांडेड कार्ड्स पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद किया। अब प्रीमियम कार्ड्स के साथ ही कवर उपलब्ध, बाकी कार्डधारकों को अलग बीमा खरीदना होगा।

6- पीएम किसान योजना:
– 2 अगस्त को PM-Kisan की 20वीं किस्त किसानों के खातों में जाएगी- हर किसान को 2,000 रुपये ट्रांसफर होंगे। देशभर के करीब 9.7 करोड़ किसानों को सीधे फायदा मिलेगा।

7- RBI क्रेडिट पॉलिसी:
– RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4-6 अगस्त को, EMI ब्याज में बदलाव संभव।

“निष्कर्ष:-
ये सभी बदलाव आपकी मासिक प्लानिंग, बचत और खर्च को सीधे प्रभावित करेंगे। समय रहते जानकारी लेकर अपने फाइनेंशियल डेसिशन स्मार्ट बनाएं।