All Trains Full : लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल, वेटिंग लिस्ट लंबी, AC में भी जगह नहीं!

शिमला, जम्मू और हिल स्टेशनों की और जाने वाली गाड़ियों में कोई जगह नहीं!

1099

All Trains Full : लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल, वेटिंग लिस्ट लंबी, AC में भी जगह नहीं!

Indore : स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां नजदीक हैं। साथ ही गर्मी भी अपने रौद्र रूप में बरसने वाली है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग परीक्षाओं के बाद ठंडे क्षेत्रों की और रुख करने लगते हैं। ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों फुल हो गई हैं। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट भी लंबी हो चली हैl

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार अधिकांश यात्री स्लीपर और रिजर्वेशन में ही यात्रा करना पसंद करते हैं। इस कारण सबसे ज्यादा इन्हीं श्रेणी के टिकिटों की डिमांड रहती है। अधिकांश ट्रेनें इसी महीने फुल हो गई हैं। अगले महीने तो लंबी दूरी की ट्रेनें खासकर शिमला, जम्मू और अन्य ठंडे प्रदेशों की और जाने वाली गाड़ियों में तो पैर रखने की भी जगह नहीं बची।

IMG 20230301 WA0008

इंदौर से नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में करीब आठ ट्रेनें जाती हैं। इन सभी में वेटिंग लंबी हो गई है। मालवा और सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है, इसलिए इन दोनों ट्रेनों में वेटिंग तो कम हैं, लेकिन मार्च, अप्रैल और मई के लिए कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।

छह अन्य ट्रेनें सप्ताह में एक या दो दिन चलती हैं। इनके कन्फर्म टिकट मिलना और ज्यादा मुश्किल हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इंदौर से शिमला की तरफ जाने वाली ट्रेनों में आरएसी या थर्ड एसी का टिकट मिल सकता है।

आस-पास के यात्री इंदौर पर निर्भर
इंदौर से सिर्फ यहीं के रहवासी या यात्री इन ट्रेनों से रवाना नहीं होते, बल्कि आस-पास के जिलों के लोग भी इंदौर से चलने वाली इन्हीं ट्रेनों पर निर्भर हैं। इसलिए कई जिलों के लोगों के कारण यहां के यात्रियों को कन्फर्म टिकट के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि यात्रियों की अधिक संख्या के कारण रेलवे गर्मी स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करता है, लेकिन अभी उसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

एसी में 15 मार्च के बाद बर्थ
अधिकारियों के मुताबिक एसी श्रेणी में 15 से 30 मार्च के बीच बर्थ उपलब्ध है। हालांकि किराया अधिक होने के कारण यात्री इसे कम ही पसंद करते हैं या मजबूरी में इस श्रेणी में सफर करते हैं। अप्रैल की बात करें तो 11 अप्रैल के बाद अलग-अलग श्रेणी में कुछ दिनों में टिकट मिल सकते हैं।