एक महीने में निराकृत होंगे सभी नामांतरण केस, कलेक्टर ने जारी किए आदेश, पेडेंसी 3 हजार से ज्यादा

323

एक महीने में निराकृत होंगे सभी नामांतरण केस, कलेक्टर ने जारी किए आदेश, पेडेंसी 3 हजार से ज्यादा

भोपाल: राजधानी में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते करीब डेढ़ महीने से रुके काम दोबारा से शुरू कर दिए हैं। अब लोग नामांतरण से लेकर सभी तरह के राजस्व के काम करा सकेंगे। इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को आदेश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं अब कलेक्टर से लेकर तहसीलदार कोर्ट तक में पेडिंग पड़े मामलों की सुनवाई भी शुरू हो गई है।

अफसरों का दावा है कि एक महीने के अंदर यानी 15 जून तक सभी पेडेंसी खत्म करने के आदेश जारी किए गए हैं।