Allegation of Build Bungalow from MP Fund : धार की भाजपा उम्मीदवार पर सांसद निधि से बंगला बनवाने का आरोप, शपथ पत्र में छिपाया!

कांग्रेस उम्मीदवार ने इस मुद्दे को गांव-गांव तक ले जाने का दावा किया!

294

Allegation of Build Bungalow from MP Fund : धार की भाजपा उम्मीदवार पर सांसद निधि से बंगला बनवाने का आरोप, शपथ पत्र में छिपाया!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है, राजनीतिक पार्टियों मे आरोप प्रत्यारोप का दौर बढता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल ने भाजपा उम्मीदवार पर सांसद निधि की राशि अपने निजी फॉर्म हाउस पर खर्च करने का आरोप लगाकर राजनीतिक पारा गरमा दिया। दरअसल मुवेल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने इस आरोप की शिकायत की थी। पर, कलेक्टर ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया। उधर, भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताया।

कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा की सावित्री ठाकुर को आडे हाथो लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के काल में भ्रष्टाचार चरम पर है। अपने सांसद काल में सावित्री ठाकुर ने निजी जमीन पर सांसद निधि से बंगला बनवाया। राधेश्याम मुवेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर इतनी गैर जिम्मेदार है कि उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल मे 14 लाख 89 हजार की राशि ग्राम पंचायत बगवानिया विकासखंड धरमपुरी मे मांगलिक भवन के लिए स्वीकृत की और इस राशि से अपनी निजी जमीन पर बंगला बनाकर, यह दर्शाया कि यह मेरा बंगला है। इससे यह ज्ञात होता है कि उनके कार्यकाल में कितना भ्रष्टाचार बहुत हुआ। मैने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष यह पत्र दाखिल किया और इसकी शिकायत की। लेकिन, उसे निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया। लेकिन, जो हुआ वह मै लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव तक लेकर जाऊंगा।

जबकि, भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से बौखला गई है। आरोप लगाने के अलावा इनके पास कोई काम नहीं है। इन्हें लग गया है कि हमारी बुरी तरह हार तय है। ये कोई भी आरोप लगाएंगे तो मैं थोड़ी मानूंगी। वे यह बौखलाहट में बोल रहे हैं। उनको कुछ काम नहीं मिल रहा। वह अपना प्रचार करें मैं अपने प्रचार में लगी हूं। वह भी अपना काम करें। वे आरोप लगाकर छवि खराब करना चाहते हैं।