देवास भाजयुमो नेता के खिलाफ यौनशोषण एवं गर्भपात कराने का आरोप

1015

देवास भाजयुमो नेता के खिलाफ यौनशोषण एवं गर्भपात कराने का आरोप

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । देवास जिला भाजपा उपाध्यक्ष के पुत्र द्वारा सोश्यल मीडिया के द्वारा संपर्क में आई युवती को शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है । उज्जैन के इंदौर गेट क्षेत्र की निवासी युवती की शिकायत पर देवास भाजपा के उपाध्यक्ष के पुत्र एवं भाजयुमो के जिला मंत्री कुणाल सेंगर के खिलाफ भैरवगढ़ थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस मामले में कुणाल के चचेरे भाई को भी आरोपित बनाया गया है। दोनों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
टीआई प्रवीण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर गेट क्षेत्र में रहने वाली युवती की सोश्यल मीडिया के माध्यम से देवास जिले के सोनकच्छ निवासी कुणाल से दोस्ती हुई थी। करीब एक साल तक दोनों बातचीत करते रहे । 22 फरवरी 2021 को कुणाल ने युवती को उज्जैन के कालियादेह पैलेस के समीप स्थित फार्म हाउस पर मिलने के लिए बुलाया । शादी का झांसा देकर कुणाल ने युवती के साथ अंतरंग संबंध बनाए । कई बार दोनों की मुलाकाते होती रही । युवती जब गर्भवती हो गई तो कुणाल ने उज्जैन के ही एक निजी अस्पताल में युवती का गर्भपात भी करा दिया बाद में युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कुणाल व उसके चचेरे भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

युवती का आरोप है कि कुणाल के साथ जयवर्धन नामक युवक ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी । वह कुणाल का चचेरा भाई है। युवती ने भैरवगढ़ थाने में शिकायत की इस पर पुलिस ने कुणाल और जयवर्धन को आरोपित बनाया है। प्रकरण दर्ज होने की खबर लगते ही दोनों आरोपित फरार हो गए है, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

*एफआईआर की खबर लगते ही पद से हटाया*

भाजयुमो जिला मंत्री के ऊपर गंभीर मामले को लेकर हुई एफआईआर के बाद कुणाल को जिला मंत्री के पद से हटा दिया गया है। कुणाल के पिता निरंजन सिंह सेंगर देवास जिला भाजपा के उपाध्यक्ष हैं।

*गर्भपात करने वाले डॉक्टर व अस्पताल पर भी होगी कार्रवाई*

युवती द्वारा शिकायत में कहा गया है कि गर्भवती होने के बाद एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात भी करा दिया गया । मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस तरह के मामलों में PCPNDT की कमेटी इस तरह के प्रकरणों की जांच करती है ।दोष सिद्ध होने पर संबंधित डॉक्टर व अस्पताल पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी ।