

पांच लाख रुपये का शब्द सम्मान आकाशदीप-2024 भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार गोविन्द मिश्र को ,श्रेष्ठ कृति सम्मान छाप (कथेतर) ध्रुव शुक्ल को दिया जायगा!
सर्वोच्च शब्द सम्मान-आकाशदीप
हिंदी के प्रख्यात रचनाकार गोविंद मिश्र और गुजराती के विख्यात लेखक सितांशु यशश्चंद्र को दिया जाएगा। 1 अगस्त, 1939 को उत्तर प्रदेश के बांदा में जन्मे गोविंद मिश्र को हिंदी लेखन क्षेत्र में अद्वितीय अवदान के लिए यह सम्मान अर्पित होगा। वहीं, 19 अगस्त, 1941 को कच्छ, गुजरात में जन्मे सितांशु यशश्चंद्र को गुजराती भाषा के आधुनिक कला-साहित्य में अप्रतिम योगदान के लिए चुना गया है।
श्रेष्ठ कृति सम्मान
वर्ष 2023 में प्रकाशित श्रेष्ठ हिंदी कृतियों के लिए भी शब्द सम्मान की घोषणा कर दी गई है। इन सम्मानों में एक-एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और गंगा प्रतिमा सम्मिलित हैं। छाप (कथा) युगल जोशी, छाप (कथेतर) ध्रुव शुक्ल, छाप (कविता) ज्योति चावला, थाप (पहली किताब) किंशुक गुप्ता और भाषा-बंधु (अनुवाद) सुभाष नीरव।