Amazing Achievement of a Little Girl : उपमुख्यमंत्री देवड़ा साढ़े 3 वर्षीय प्रतिभा, झानवी सोनी की उपलब्धि देख हुए गदगद, गोद में बैठाकर दुलारा, दिया आशीर्वाद!

झानवी ने 2 मिनट 40 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड 

827

Amazing Achievement of a Little Girl : उपमुख्यमंत्री देवड़ा साढ़े 3 वर्षीय प्रतिभा, झानवी सोनी की उपलब्धि देख हुए गदगद, गोद में बैठाकर दुलारा, दिया आशीर्वाद!

Ratlam : कलाकार पिता के घर में जन्मी महज 3 वर्ष 6 माह की बिटिया झानवी सोनी पिता नरेंद्र सोनी की बेमिसाल उपलब्धि में गुरुवार को एक उपलब्धि और जुड़ गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। रतलाम से उन्हें भोपाल विधानसभा जाना था। ट्रेन के समय में देरी होने की वजह से वे सर्किट हाउस में रुके थे। इसी दौरान झानवी सोनी को लेकर उसके परिजन सर्किट हाउस उपमुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पहुंचे। देवड़ा को झानवी की उपलब्धि सुनकर हैरानी हुई और प्रसन्न होकर उन्होंने झानवी को दुलारते हुए आशीर्वाद दिया और अपनी गोद में बिठाकर सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इतना ही नहीं देवड़ा ने बीटिया झानवी को भोपाल लेकर आने का भी कहा। बता दें कि झानवी सोनी ने बगैर अटके हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी काबिलियत से 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए हैं। नन्ही सी उम्र में प्रतिभा के रूप में उभर कर सामने आना समाज, शहर तथा प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। नन्ही बालिका की आध्यात्मिक के रूप से महत्वपूर्ण इस अहम उपलब्धि की चर्चा अब रतलाम सहित प्रदेश में भी हो रही है। जब नन्ही सी झानवी ने महज 2 मिनट 40 सेकंड में ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 2 विश्व रिकॉर्ड बना डाले। उनके यह रिकॉर्ड रतलाम शहर और स्वर्णकार समाज का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कर गए।

IMG 20251128 WA0058

रतलाम के नाहर ग्लोबल स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली झानवी सोनी को पहला खिताब लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा दूसरा खिताब वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मिलने पर वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसोदिया रतलाम पहुंचे तब झानवी सोनी के पिता ने यह खिताब कलेक्टर राजेश बाथम तथा एसपी अमित कुमार के हाथों देने की बात कही थी। इस पर झानवी के पिता सोनू ने पत्रकार रमेश सोनी से संपर्क किया तब रमेश सोनी बच्ची और उसके पिता को लेकर तत्कालीन कलेक्टर बाथम के पास पहुंचे थे और झानवी सोनी को दोनों प्रमाण- पत्र कलेक्टर राजेश बाथम तथा एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए।

IMG 20251128 WA0059

इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम ने झानवी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया था। जब झानवी एसपी अमित कुमार के पास पहुंची थी तो उन्होंने भी उसे दुलारते उठाया और कहा कि इस नन्ही सी बच्ची में जो प्रतिभा छुपी हैं वह अपने परिवार के संस्कार की और इशारा कर रही है। उन्होंने झानवी के पिता नरेंद्र सोनी से कहा कि इस बच्ची को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दें। परिवार में संस्कारों की वजह से ही आज यह नन्ही सी बच्ची प्रदेश की प्रतिभाओं में शुमार हैं!