शमी, आश्विन और जडेजा की गेंदबाजी का कमाल

263 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

369

नई देहली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। उसकी ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया । वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया।भारत से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अश्विन-जडेजा को तीन-तीन सफलताएं मिलीं।

पहले दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, हालांकि पहले डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को 15 रन पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद अश्विन ने एक ओवर में कंगारुओं को दो झटके देकर सेशन अपने नाम कर लिया।

वॉर्नर-ख्वाजा की अर्धशतकीय साझेदारी ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 93 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी। तेज गेंदबाज शमी ने वॉर्नर को आउटकर यह पार्टनरशिप तोड़ी।

दिन का दूसरा सेशन मिला-जुला रहा। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 105 रन बनाए, हालांकि उसे तीन झटके भी लगे। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकम्ब ने 5वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 59 रनों की उपयोगी साझेदारी की।रवींद्र जडेजा सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।

पहले दिन का आखिरी सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। उसके गेंदबाजों ने कंगारू टीम के चार विकेट झटके। साथ ही ओपनर्स ने 21 रन भी जोड़े। इस सेशन में 85 रन बने और चार विकेट गिरे। इसमें से मेहमान टीम ने 64 रन बनाने में आखिर के 4 विकेट गंवाए।कंगारुओं की ओर से हैंट्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारतीय गेंदबाज अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 78.4 ओवर में 263 रन (उस्मान ख्वाजा 81; पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद 72; मोहम्मद शमी 4/60)।

भारत पहली पारी: 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन (रोहित शर्मा नाबाद 13; नाथन लियोन 0/4)