Amazing Fraud : ई-कामर्स कंपनियों को ऐसे चपत लगाई, 3 स्टूडेंट पकड़ाए!
Indore : भंवरकुआं पुलिस ने ऐसे तीन स्टूडेंट ठगों को पकड़ा है, जो फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी ई-कामर्स कंपनियों को लाखों रुपयों की चपत लगा रहे थे। गिरोह की मास्टर माइंड प्रथम वर्ष की एक छात्रा है। वह ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर ठगी कर रही थी। पुलिस ने लैपटाप, आई फोन, महंगे कपड़े भी जब्त किए। डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक डिलीवरी ब्वाय विक्की जरौदिया ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी प्रशांत पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी रामनगर सतना, हर्ष पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी रामगनर सतना और अदिति मिश्रा निवासी सतना को गिरफ्तार किया। आरोपी खंडवा नाका स्थित एक बहुमंजिली इमारत में किराए पर रहते थे। पुलिस ने छापा मारा तो वहां लैपटाप, आई फोन, कपड़े, ब्लू टूथ, ट्राली बैग, आई पॉड मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ई-कामर्स कंपनियों से ऑनलाइन शापिंग करते थे।
शापिंग के लिए हर बार नए सिम कार्ड और नई आईडी बनाते थे। आर्डर कैश आन डिलीवरी (सीओडी) का होता था। जैसे ही डिलीवरी ब्वाय सामान लेकर फ्लैट पर आता, हर्ष और प्रशांत बातों में उलझा लेते थे। मोबाइल पर ओटीपी व नेटवर्क न आने का बहाना करते। इसी बीच अदिति पार्सल खोलकर उसमें से सामान निकाल लेती और साबुनया कुछ और भर देती। थोड़ी देर बाद प्रशांत और हर्ष कैश न होने का बोलकर आर्डर निरस्त कर देते। कई बार तो आरोपी नए कपड़े मंगवाते और कुछ दिन पहनने के बाद रिटर्न कर देते थे।
एक कंपनी ने विक्की (डिलीवरी ब्वाय) पर शक जाहिर किया तो वह थाने आया। टीआई शशिकांत चौरसिया ने युवक-युवती की जानकारी निकाली तो पता चला आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी महंगे फोन और महंगे कपड़ों का शौक रखते हैं। दोपहर को अचानक छापा मारा तो पर्दाफाश हो गया।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, प्रसाद दुबे मूलतः रीवा का रहने वाला है इंदौर में बीएससी की पढाई के बाद अपनी गर्लफ्रेंड अदिति मिश्रा निवासी रीवा यह साथ एक फ्लैट में रह रहा था। अदिति बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। वही हर्ष दीक्षित भी साथ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। ये तीनों छात्र कई सालों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।