Amazing Love Story : 40 साल के दामाद को लेकर भागी 65 की सास!

हनीमून मनाने भागकर दुबई पहुंचे, हाईप्रोफ़ाइल परिवार परेशान!

1564

Amazing Love Story : 40 साल के दामाद को लेकर भागी 65 की सास!

Gaziabad : राजस्थान के सिरोही के एक गांव में सास और दामाद की मोहब्बत का अंत ही हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया। गाजियाबाद के मसूरी कस्बे में सास और दामाद की मोहब्बत ने पूरे परिवार को ही मुसीबत में डाल दिया। मां ने अपने ही बेटी के पति पर कब्जा कर लिया और उसके साथ विदेश भाग गई। मामला हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़ा होने के कारण इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई। 65 साल की सास 7 बच्चों की मां है। जबकि, सास को लेकर भागा दामाद भी एक बच्चे का पिता है। सास के पांच बच्चों की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं।

मसूरी कस्बे में खद्दर का व्यापार करने वाले हाईप्रोफाइल परिवार की 65 साल की महिला का बेटी के 25 साल के दामाद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी को शक हुआ तो उसने पति पर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। पति को मायके जाने से मना किया। फिर भी युवक अपनी सास से गुपचुप मिलता रहा। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह दोनों घर से गायब हो गए। दो दिन बाद युवक ने घर पर फोन कर अपनी पत्नी को बताया कि वो उनकी मां के साथ दुबई आ गया है।

युवती ने जब ये बात अपने मायके में बताई तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने इसको अपना निजी मामला बताते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया।

शादी के बाद से अधिकतर रहता था ससुराल

महिला ने बेटी की शादी 2 साल पहले की थी। लेकिन, शादी के बाद से दामाद अधिकतर ससुराल में रहने लगा था। इस बीच सास और दामाद के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और साथ में जीने मरने की कसमें खा ली। दोनों का रिश्ता ऐसा था कि वह किसी से खुलकर कुछ बोल नहीं सकते थे।

सास और दामाद ने बगावत कर दी 

बेटी को जब अपनी मां और पति के रिश्तों के बारे में जानकारी हुई तो उसने मां के खिलाफ बगावत कर दी। पति पर उसने बंदिश लगाई तो दोनों घर से ही भाग गए। दोनों परिवार के जिम्मेदार लोग घर से भागे सास और दामाद को वापस लाने के लिए उनसे संपर्क कर मनाने में लगे हैं।