आवेश खान का बल्ले से आखिरी घंटों में कमाल का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश ने रेलवे को 2 विकेट से हराया 

361

आवेश खान का बल्ले से आखिरी घंटों में कमाल का प्रदर्शन

इंदौर: आवेश खान की 30 (25 गेंदें, 2 चौके, 2 छक्के) की पारी की बदौलत गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने रेलवे पर यहाँ होलकर स्टेडियम में चार दिवसीय रणजी ट्राफी मैच के अंतिम दिन 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की ।

शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में जीत के लिए 215 रनों का पीछा करते हुए एमपी ने अपने सलामी बल्लेबाजों की बदौलत 46 रनों तक जीत ले लिए मंच सेट करते देखा। लेकिन रेलवे के मेहनती गेंदबाज नियमित अंतराल पर प्रहार करने में सफल रहे। मध्य प्रदेश के प्रमुख बल्लेबाज रजत पाटीदार बाएं हाथ के स्पिनर आकाश पांडे (2/63) की गेंदों के सामने सिर्फ 14 रन बनाने के बाद आउट हो गए

हिमांशु मित्रा (45, 142 गेंदें, 3 चौके), सारांश जैन (36) और कप्तान अक्षत रघुवंशी (26) ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मध्य प्रदेश मैच को अपने हाथों से फिसलने दे रहा है, लेकिन अंतिम समय में आवेश खान ने अपने बल्ले से रंग दिखाया और मध्य प्रदेश को सीधी जीत दिलाने में अहम् भूमिका अदा की, मध्य प्रदेश को इस जीत से छह अंक मिले और अब तीन मैचों के बाद उसके 20 अंक हैं, इसके बाद गुजरात (14) और विदर्भ (12) हैं

संक्षिप्त स्कोर:

रेलवे 72 ओवरों में 274 और 195 (शिवम चौधरी 53, विवेक सिंह 31; कुमार कार्तिकेय सिंह 5/54, सारांश जैन 4/82) मध्य प्रदेश से 84.5 ओवरों में 255 रन (रजत पाटीदार 54; एसएस जाधव 5/ 34) और 79.3 ओवर में 8 विकेट पर 215 (हिमांशु मंत्री 45, सारांश जैन 36, आवेश खान नाबाद 30) दो विकेट से जीत ।