भोपाल: भोपाल के अरविंद विहार के रहने वाले लोगों ने 200 मीटर खराब सड़क को बनवाने के लिए हंस-हंस कर प्रदर्शन किया इसमें महिलाएं , बच्चें, बुजुर्ग नौजवान सभी शामिल थे. लोगों ने उपहास करते हुए जमकर ठहाके लगाए लोगों का कहना है कि 2 साल से 200 मीटर सड़क नहीं बन पाई. जिससे आये दिन हादसे होते है, इसलिए हम हंस-हंस कर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हंस रहे हैं कि 200 मीटर सड़क अब तक सरकार नहीं बना पाई.
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि अरविंद विहार पेट्रोल पंप से चौराहे तक 200 मीटर की सड़क नहीं बनाए जाने एवं बाग मुगालिया एक्सटेंशन,अरविंद विहार कालोनी के अंदरुनी मार्ग की जर्जर हो चुकी सड़क बनवाने को लेकर 21 नवंबर 2021 रविवार को क्षेत्र के बच्चे महिला बुजुर्ग युवा सभी ने अरविंद विहार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े होकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु हास्य क्रिया की.
आम आदमी के लिए 2 किलोमीटर की सड़क बनाने को लिए 2 साल लगा दिए गए जबकि अभी प्रधानमंत्री जी के आगमन पर सड़कों को चमका दिया।