पर्यटकों को लुभा रहा अद्भुत, अनुपम “श्री महाकाल लोक”

त्योहारी छुट्टियों में पहुँच रहे लाखों श्रद्धालु*

849

पर्यटकों को लुभा रहा अद्भुत, अनुपम “श्री महाकाल लोक”

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट 

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर का नव विस्तारीत क्षेत्र “श्री महाकाल लोक” लोकार्पण के बाद से ही आम जनता एवं बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खोल दिया गया है। रोज सुबह से ही ‘श्री महाकाल लोक’ को देखने के लिए स्थानीय एवं देश-विदेश से लाखों की संख्या में उज्जैन पहुच रहे पर्यटकों की भारी भीड़ क्षेत्र में जुट रही है । दीपावाली के बाद शाम होते ही जगमगाते “श्री महाकाल लोक” का दीदार करने रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन अनवरत चल रहा है । त्योहारी छुट्टियों के चलते विभिन्न प्रदेशों से धार्मिक पर्यटन पर उज्जैन आये लाखों श्रद्धालुओं के वाहनों कारण श्री महाकाल लोक के सारे वर्तमान पार्किंग स्थल फूल हो गए है । पुलिस को व्यवस्था बनाते हुए कई अन्य स्थानों पर पार्किंग करवाना पड़ रही है, देर शाम तक भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि श्री महाकाल लोक पहुच मार्गों को अन्यत्र डायवर्ट करना पड़ रहा है । कल सुहाग पड़वा के त्योहार के चलते उमड़ी लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई स्थानों पर लंबा जाम नजर आया, वही अल सुबह से ड्यूटी दे रहे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पैर फूलते नजर आए। श्री महाकाल लोक के अद्भूत दृश्य देखकर श्रद्धालुओं ले मुख से सहसा अद्भुत, अनुपम, बेजोड़, आदि शब्द निकल रहे है। श्रद्धालुओं को अब दूसरे चरण के कार्यों की पूर्णता का इंतजार हैं। प्रशासन ने इसके लिए मार्च 2023 तक की गाइडलाइन तय कर रखी हैं। उल्लेखनीय है ‘श्री महाकाल लोक’ के प्रथम चरण में 351 करोड़ के काम पूर्ण हुए हैं, जिनका लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था । श्री महाकाल लोक में बढ़ती को भीड़ देखते हुए प्रवेश को लेकर सख्ती बरती जा रही है । तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, माचिस आदि परीसर में लाना प्रतिबंधित किया गया है। सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई हैं।

*कुछ इस तरह की गई बाबा महाकाल के दर्शन की व्यवस्था*

आम श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय और बड़ा गणेश मंदिर से कॉरिडोर में आए यहां पर नए फेसिलिटी सेंटर पर मुख्य द्वार से मंंदिर के लिए प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

लॉकर और जूता स्टेंड की व्यवस्था नए फेसिलिटी सेंटर में ही की गई है।

प्रवेश के बाद बेरिकेटिंग से होकर रेंप और पुराने फेसिलिटी सेंटर तक एवं यहां से फिर जिग्जेग से होकर कार्तिकेय मंडपम् से गणेश मंडपम् तक जाने की व्यवस्था है भगवान बाबा महाकाल के दर्शन के बाद गेट नंबर 10 निर्गम द्वार है। यहां से बाहर होने के बाद श्रद्धालु बड़ा गणेश और त्रिवेणी संग्रहालय दोनों ओर जा सकते है।

वीआईपी और शीघ्र दर्शन (250 और 1500 की रसीद) के लिए पूर्व की तरह गेट नंबर 4 और 5 से प्रवेश दिया जा रहा है ।

बड़ी संख्या में पहुच रहे पर्यटकों को देखते हुए, अब ‘श्री महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के कार्य में तेजी की उम्मीद और इंतजार सभी को है। दूसरे चरण में 505 करोड़ रुपए की लागत से शिखर दर्शन परियोजना के अंतर्गत महाराजवाड़ा स्कूल भवन, महाकाल थाना एवं स्टाफ क्वाटर और बड़ा गणेश मंदिर आदि स्थलों को मंदिर परीसर में समाहित करने सहित उद्यान, धर्मशाला, अन्नक्षेत्र आदि का निर्माण सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने दूसरे चरण के कार्यों को मार्च 2023 तक पूरे कर लिए जाने का दावा किया है।