Ambedkar Jayanti :आंबेडकर जयंती की रैली में बड़ा हादसा, करंट लगने से 2 की मौत; 5 झुलसे
इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह रैली गुरुवार की शाम को पालघर में विरार के मनवेलपाड़ा से कारगिल इलाके के बीच निकाली गई थी. हादसा रैली खत्म होने के तुरंत बाद लोगों के घर लौटते समय हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देश भर में बाबा साहेब की जयंती मनाई जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार को जयंती की पूर्व संध्या में रैली का आयोजन किया गया था. रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. रैली सही सलामत रात साढ़े 10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंची और संपन्न हो गई. इसके बाद जैसे ही लोग वापस लौटने लगे, इनमें से कुछ लोग बिजली की खुली लाइन की चपेट में आ गए.जैसे ही पीड़ित जुलूस में चल रही वाहन के ऊपर खड़े हुए, लोहे की छड़ विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गई और सात लोग बिजली की चपेट में आ गए। इनमें 23 वर्षीय सुमित सुत और 30 वर्षीय रूपेश सुर्वे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
कांग्रेस और अम्बेडकर विचारधारा एक-दूसरे की पूरक!
Bar Girls के साथ डांस कर रहे पति को पत्नी ने जम कर लताड़ा ,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ लीक