Ambedkar Mahakumbh At Gwalior: CM चौहान,केन्द्रीय मंत्री द्वय तोमर व सिंधिया सहित राज्य सरकार के मंत्रिगण होंगे शामिल

महाकुंभ में मुख्यमंत्री 61 करोड़ 33 लाख रूपए लागत के छात्रावास भवनों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

602

Ambedkar Mahakumbh At Gwalior: CM चौहान,केन्द्रीय मंत्री द्वय तोमर व सिंधिया सहित राज्य सरकार के मंत्रिगण होंगे शामिल

ग्वालियर: ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर 16 अप्रैल को संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे भव्य एवं गरिमामयी “अम्बेडकर महाकुंभ” की साक्षी बनेगी। इस दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 12 बजे ग्वालियर व्यापार मेला मैदान पर राज्य स्तरीय अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा।

इस आयोजन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, राज्य शासन के विभिन्न निगम व मण्डलों के उपाध्यक्षगण समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अम्बेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केन्द्रित चित्र गैलरी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद संतों का सम्मान, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के जरिए इस राज्य स्तरीय आयोजन में ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रूपए लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुल 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

इन छात्रावास भवनों का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य अतिथिगण अम्बेडकर महाकुंभ में 28 करोड़ 72 लाख रूपए लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण करेंगे। जिनमें बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत ग्वालियर में 8 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से निर्मित 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन शामिल है। इसके अलावा जबलपुर में ढ़ाई – ढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए 50 – 50 सीटर चार बालक छात्रावास भवन और भोपाल में 9 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से कटारा हिल्स पर बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत बनाया गया 250 सीटर छात्रावास का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे।

इन छात्रावासों का करेंगे भूमिपूजन

अम्बेडकर महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अतिथिगण 32 करोड़ 60 लाख रूपए लागत के पाँच छात्रावास भवनों की वर्चुअल आधारशिला रखेंगे। इन छात्रावास भवनों में छतरपुर जिले के 11 करोड़ 71 लाख रूपए लागत का 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन व 6 करोड़ 52 लाख रूपए लागत का 100 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास भवन, सिंगरोली जिले में 6 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहा 100 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास भवन, टीकमगढ़ जिले में 3 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत के 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास भवन एवं निवाड़ी जिले में 3 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शामिल हैं।