

Ambedkar’s Statue Vandalised : धार के जेतपुरा में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : धार नगर के नजदीक जेतपुरा गांव में एक घटना सामने आई। बुधवार को इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित इस गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़कर एक बस में ले जाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश फैल गया। भीम आर्मी और समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नौगांव पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत किया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन, जब ग्रामीण और समाज के लोग शिकायत दर्ज कराने के बाद वापस लौटे तो देखा कि स्थापित की गई प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इससे गुस्से का माहौल फिर भड़क गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार दिनेश उईके, सीएसपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।