Ambulance Driver Drunk : नशे में धुत एम्बुलेंस के ड्राइवर ने 2 किमी में 6 को टक्कर मारी!

गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई!

301

Ambulance Driver Drunk : नशे में धुत एम्बुलेंस के ड्राइवर ने 2 किमी में 6 को टक्कर मारी!

 

Indore : शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने गुरुवार को कहर बरसाया। दो किमी तक जो सामने आया उसे टक्कर मारते रहा। इस बीच करीब 6 लोगों को उसने चपेट में लिया जिसमें एएसआई, बच्चा और सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। जिसके बाद अंत में जब एमटीएच अस्पताल परिसर में उसे रोकने का प्रयास किया तो दरवाजा तोड़ते हुए एंबुलेंस रूकी।

शराबी चालक वसीम उर्फ बस्सी पुत्र सैफुद्दीन निवासी फिरदोस नगर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। चालक के खिलाफ दो थाना क्षेत्र तुकोगंज और कोतवाली में प्रकरण दर्ज हुआ है। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। चालक ने सबसे पहले रानी सती गेट के सामने स्कूटी से जा रही दो महिलाओं को टक्कर मारी।

उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 9.45 बजे लेंटर्न चौराहा होते हुए डेन्टल कालेज जा रहे थे, तभी तेजी गति से आई एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे रूचिता माहेश्वरी और कीर्ति काबरा को चोट आई है। इससे पहले भी दो-तीन लोगों को टक्कर मारने की सूचना है। वहां से तेज गति से चलाते हुए एंबुलेंस को शास्त्री ब्रिज तक लाया और यहां एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे नरेन्द्र शर्मा को कंधे पर चोट आई है।

 

अटेंडर घबराकर भागने लगे

शास्त्री ब्रिज के बाद एंबुलेंस को एमटीएच अस्पताल में लेकर आया। तेज गति से आई एंबुलेंस को देख वहां मौजूद अटेंडर घबरा गए और वहां से इधर-उधर भागने लगे। यहां आते ही सबसे पहले परिसर में खड़े बड़वानी निवासी तरुण पुत्र अभिचंद्र को टक्कर मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान बच्चे को बचाने पहुंची सुरक्षाकर्मी नेहा सूर्यवंशी को उसने टक्कर मार दी।

इसके बाद एंबुलेंस वापस घुमाकर मुख्य दरवाजे की तरफ ले गया, तो उसे पकड़ने के लिए दरवाजा बंद कर दिया। लोहे के बने मुख्य में टक्कर मार दी, जिससे वह टूट गया। इस दौरान यहां खड़े आटो चालक राजेश कश्यप और सब इंस्पेक्टर भगवती राठौर को टक्कर लगी। इसी दौरान एंबुलेंस गेट में फंसकर बंद हो गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।