एंबुलेंस गिरी खाई में, प्रसूता और रिश्तेदार घायल, मृत बच्ची पैदा होने से आक्रोश
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: जिले के बडवाह शासकीय अस्पताल से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल खरगोन ला रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड से टकराने से कसरावद के पास खाई में गिर गई। इस दौरान एंबुलेंस में सवार गर्भवती सहित पति और रिश्तेदार घायल हो गये। जिला अस्पताल में घायल प्रसूता को मृत बच्ची पैदा होने पर पीडिता महिला और परिजनों का आरोप की चालक शराब के नशे मे पीकर एंबुलेंस चलाने से हादसा हुआ था।
पीडिता ने मीडिया को बताया की चालक और उसके साथी ने रस्ते में एंबुलेंस रोककर शराब पी थी। शराब के नशे में हुऐ हादसे में बच्ची की मौत हो गई। हालांकि जिला अस्पताल के डाक्टरो का कहना प्रसूता की क्रिटीकल स्थित में बडवाह से रैफर किया गया था। ज्यादा ब्लडिंग और प्रसूता को 7 माह का गर्भ होने से बच्ची की मौत हुई है।
इधर सिविल सर्जन अमरसिह चौहान ने मामले को गंभीरता से लिया। सिविल सर्जन का कहना है की 108 एंबुलेंस के ड्राइवर की लापरवाही की जाॅच कराई जायेगी। पूरे मामले से सीएमएचओ को अवगत कराने की बात भी सिविल सर्जन चौहान ने मीडिया से की है।
दरअसल बडवाह के बरझर गांव की महिला प्रसूता मौसम नागराज को ज्यादा ब्लडिंग और क्रिटिकल स्थिती को लेकर रैफर किया गया था। पति राहुल, बहन सारिका और जीजा गोपाल प्रसुता को बडवाह से लेकर खरगोन निकले थे। परिजनो का आरोप है की रास्ते में मण्डलेश्वर के पास चालक और उसके साथी ने शराब पी। शराब के नशे में अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस कसरावद के पास पेड से टकराकर खाई मे चली गई। दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर प्रसुता को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हादसे में पेट में ही बच्ची की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने जाॅच शुरू कर दी है। बडी लापरवाही भी सामने आ रही है। क्रिटीकल स्थिती मे प्रसूता होने के बाद बीच रास्ते में एम्बुलेंस रोकने पर भी सवाल उठ रहे है।