

Ambulances Will be Free : ब्लैक आउट और मौक ड्रिल से एम्बुलेंस मुक्त रहेंगी, इंदौर कलेक्टर की अपील!
देखिए, कलेक्टर की अपील का वीडियो
Indore : आज शाम को 7:30 बजे से होने वाले 12 मिनट के मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के बारे में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि एंबुलेंस को इससे मुक्त रखा गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अनुरोध है की ब्लैक आउट और मार्क डिटेल के दौरान अपने वाहनों की लाइट बंद करके यदि संभव हो, तो उन्हें साइड से खड़ा कर दें।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे में एम्बुलेंस को निकलने का रास्ता दें। 108 वाहन और एंबुलेंस इस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट से मुक्त रहेगी। अस्पतालों को भी कहा गया है कि वे इस प्रतिबंध के समय अपनी सेवाएं जारी रखें।
कलेक्टर ने कहा कि नागरिक ब्लैकआउट के समय यदि उनके घर में इनवर्टर या जनरेटर की व्यवस्था है और वह लाइट चालू रखना चाहते हैं तो घर के परदे खींच दें। ताकि घर के बाहर लाइट न जाएं और ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल का मकसद पूरा हो सके।