अमीषा पटेल के एक बयान से बुरी तरह चिढ़ीं उर्फी जावेद, बोलीं- 25 साल तक काम नहीं मिला तो
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण खूब चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद आए दिन ऐसी-ऐसी ड्रेस पहनती हैं जो लोगों के होश उड़ा देती है।
अपने इस ड्रेसिंग सेंग के कारण उर्फी जावेद जमकर ट्रोल भी होती हैं। उर्फी जावेद न केवल ड्रेसिंग के मामले में बल्कि अपने विचारों के मामले में भी बहुत बेबाक हैं। अगर उन्हें किसी की बातें पसंद नहीं आती हैं तो वह बिना हिचक उस इंसान पर तंज कस देती हैं। हाल ही में उन्होने ‘गदर 2’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल को आड़े हाथों लिया है। उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर ताना मारा, साथ ही काम न मिलने का भी तंज कसा।
अमीषा पटेल को लेकर उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी खूब सुर्खियों में है। दरअसल, अमीषा पटेल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने समलैंगिकता पर ऐसी बात कह दी जिसने उर्फी जावेद का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा दिया। अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में कहा कि आजकल लोग साफ-सुथरा सिनेमा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोग इंतजार में हैं कि उन्हें साफ-सुथरा सिनेमा देखने को मिलेगा। वो दौर, जहां दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के साथ बैठकर फिल्में देख सकते थे।
ओटीटी तो यह सब आपको देने से रहा। क्योंकि ओटीटी केवल समलैंगिकता, गे और लेस्बियन से जुड़ी चीजों से भरा हुआ है। यहां आपको अपने बच्चों की आंखें बंद करनी ही पड़ेगी। आपको बच्चों को केवल टीवी तक ही सीमित रखना पड़ेगा, जिससे वे इन प्लेटफॉर्म तक पहुंच ही न पाएं। ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो आप अपने बच्चों को दिखा सको।”
उर्फी जावेद ने कसा अमीषा पटेल पर तंज
अमीषा पटेल के इस बयान पर उर्फी जावेद ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘गदर 2′ एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “असल में गे और लेस्बियन है क्या? अपने बच्चों को इससे दूर रखने का मतलब क्या है?’ तो जब इन्होंने कहा था कि ‘कहो न प्यार है’, इनका मतलब केवल स्ट्रेट लोगों से था। इतने गंभीर मुद्दे पर खुद को बिना शिक्षित किये बोलने वाले ये पब्लिक फिगर मुझे परेशान कर देते हैं। 25 साल से काम नहीं मिला, जिसने इनमें इतनी कड़वाहट भर दी है।”