Amicus Curiae Appointed : हाई कोर्ट ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘न्याय मित्र’ नियुक्त किया!

225

Amicus Curiae Appointed : हाई कोर्ट ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘न्याय मित्र’ नियुक्त किया!

यातायात, नागरिक सुविधाओं और जनहित याचिकाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया!

Indore : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इंदौर शहर से जुड़े यातायात से संबंधित मामलों में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘न्याय मित्र’ के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य न्यायालय को निष्पक्ष, तथ्यपरक और विशेषज्ञ सलाह प्रदान करना है, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में यातायात प्रबंधन, शहरी विकास तथा जनहित के मुद्दों पर संतुलित और सूचित निर्णय लिया जा सके।

WhatsApp Image 2025 07 22 at 14.36.44

उच्च न्यायालय ने यह निर्णय यातायात व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं, एवं इससे जुड़े जनहित याचिकाओं को दृष्टिगत रखते हुए लिया है। महापौर के अनुभव और शहरी विकास में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए न्यायालय ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। उक्त प्रकरण में अगली सुनवाई मंगलवार को निर्धारित की गई है, जिसमें न्यायालय के समक्ष विभिन्न पक्षों की दलीलों के साथ महापौर द्वारा प्रस्तुत सुझावों और तथ्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह मामला न केवल यातायात और अवसंरचना से जुड़ा है, बल्कि इसमें आम नागरिकों की भागीदारी और उनके सुझावों को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है।