
विधायक कलेक्टर के टकराव के बीच कलेक्टर ने चैम्बर में कराया सम्मान और लहराई तलवार
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चल रहे खाद संकट के बीच कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपने चेंबर में साफा बंधवाकर तलवार लहराते हुए नजर आए। एक ओर जहां किसान खाद के लिए लाइनों में आपस मे लड़ रहा है, उनमें आपस में मारपीट एवं पथराव हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कलेक्टर अपने चेंबर में स्वागत सत्कार करवा रहे हैं, और तलवार लहरा रहे हैं। कलेक्टर का तलवार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां बीते रोज कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत और क्षत्रिय महासभा द्वारा धरना और ज्ञापन दिया गया तो वहीं गुरुवार को क्षत्रिय समाज के कुछ लोग अन्य समाज के चंद लोगों को लेकर कलेक्टर चेंबर में पहुंचे और कलेक्टर को साफा पहनाकर उन्हें तलवार भेंट की। कलेक्टर साहब ने भी शाही अंदाज में म्यान से तलवार निकालकर लहराते हुए विरोधियों को संदेश दिया। लेकिन इस सबके बीच कलेक्टर आईएएस पद की मर्यादाओं को शायद भूल गए जो उन्होंने कलेक्टर चैम्बर में तलवार म्यान से निकालकर लहराई।
आपको बता दें कि हाल ही में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच कलेक्टर के बंगले के बाहर हुई नोंकझोंक का मामला सामने आया था। इसके बाद दोनों ही लोगों ने थाने में भी आवेदन दिया। इसी बीच बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और किसान संघ एवं क्षत्रिय महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद उसी के प्रतिउत्तर में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा कुछ अन्य समाज के लोगों सहित कलेक्टर के चेंबर में जाकर साफा बांधकर, मालाएं पहनाकर उनको तलवार भेंट की गई। जिन कलेक्टर साहब को आम लोगों से मिलने की फुर्सत नहीं रहती उन्होंने चेंबर में बाकायदा मालाएं पहनी, मंत्रोच्चार के साथ साफा बंधवाया और फिर उनको भेंट की गई तलवार म्यान में से निकाल कर लहरा दी। कलेक्टर साहब का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।





