तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री वर्मा आई सामने , युजवेंद्र चहल का नाम लिए बगैर सुनाई खरी खोटी
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. दोनों के बीच तलाक की अफवाहें सुर्खियों में है. चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया है. सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है.धनश्री ने कहा है कि मुझे उन लोगों को सफाई देने की जरूरत नहीं है जो बिना कुछ जाने समझे अफवाह फैला रहे हैं. चहल की पत्नी ने कहा कि ऑनलाइन नेगेटिविटी आसानी से फैलती है.दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं.
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘ पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे. आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया.नफरत फैलाने की कोशिश की गई. मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए वर्षों की मेहनत की. मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए. सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है. लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए. मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया. सच को सबूत की जरूरत नहीं होती.’ हालांकि ना तो चहल ने और ना ही धनश्री ने अभी तक तलाक की अफवाहों का खंडन किया है. धनश्री ने सिर्फ ट्रोर्ल्स का जवाब दिया है.
चहल ने सोशल मीडिया से डिलीट की धनश्री की साथ वाली फोटो
युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी धनश्री के साथ वाली अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कीं. इसके बाद दोनों की तलाक की अफवाहें तेज हो गईं.इस स्टार कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया. सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई की ये दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
डांस क्लास में एक दूसरे के करीब आए
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने डांस क्लास में एक-दूसरे के करीब आने के बाद डेटिंग शुरू की. चहल ने इसके बाद अपनी फैमिली को धनश्री के बारे में बताया तो वे भी तुरंत इसके लिए तैयार हो गए. धनश्री का परिवार भी इस रिश्ते के लिए तैयार था. दोनों का रोका की रस्म लॉकडाउन के दौरान हुई. दोनों ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अपने रिश्ते के बारे में बताया. चहल और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में शादी की. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.