Amit Choudhary: निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से चर्चित हुए RAS अधिकारी अमित चौधरी का IAS में हुआ चयन
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
जयपुर – नई दिल्ली: राजस्थान में एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से चर्चित हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी RAS एसडीएम अमित चौधरी का यूपीएससी के इंटरव्यू में भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के लिए सलेक्शन हो गया है।
राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा टोंक जिले के मालपुरा के उप खंड अधिकारी एसडीएम और एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के गाल पर समारावता गांव के एक बूथ पर थप्पड़ जड़ने की घटना की पूरे देश में चर्चित हुई थी तथा राजस्थान में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसकी घोर निंदा और प्रदर्शन के बाद आरोपी विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
2019 बेच के RAS अमित चौधरी ने दूसरी बार सिविल सर्विसेज परीक्षा ब्रेक की है।वर्ष 2023 में भी उन्होंने यह परीक्षा पास की थी लेकिन इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं आने से वे IAS नहीं बन पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बना IAS में सलेक्शन होने में सफलता प्राप्त कर ली है। उनकी इस सफलता से सभी उन्हें बधाइयां दे रहे है।