केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर आज शाम दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक

1242

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर आज शाम दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम 7:00 बजे दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश के भाजपा के सभी दिग्गज नेता के शामिल होने की खबर आ रही है।
बैठक में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति के प्रमुख नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस बैठक में भाग लेंगे ।
माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करने के साथ ही नई रणनीति बनाई जाएगी।