अमित शाह ने जबलपुर में ली संभागीय बैठक, महाकौशल की 38 सीटों पर कमल खिलाने के लिए दिया विजय मंत्र

388

अमित शाह ने जबलपुर में ली संभागीय बैठक, महाकौशल की 38 सीटों पर कमल खिलाने के लिए दिया विजय मंत्र

जबलपुर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन आज जबलपुर पहुंचे। डुमना विमानतल पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री शाह की अगवानी की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद श्री राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रानू तिवारी उपस्थित थे। श्री शाह ने शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

श्री अमित शाह ने जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में महाकौशल की 38 सीटों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।

WhatsApp Image 2023 10 28 at 19.15.16

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवाल, श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद श्री राकेश सिंह, श्री कैलाश सोनी, सुश्री कविता पाटीदार, श्री ढालसिंह बिसेन, श्री रावउदय प्रताप सिंह सहित संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने जबलपुर मालगोदाम चौक स्थित अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर आदिवासी लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य करके श्री अमित शाह जी का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, साँसद श्री राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रानू तिवारी, पूर्व विधायक श्री अंचल सोनकर सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।