Amit Shah in Capital for Two Days : आज रात अमित शाह भोपाल आएंगे, दो दिन में कई कार्यक्रम

अमित शाह के साथ चार मुख्यमंत्री भी भोपाल पहुंचेंगे

573

Amit Shah in Capital for Two Days : आज रात अमित शाह भोपाल आएंगे, दो दिन में कई कार्यक्रम

Bhopal : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में रहेंगे। अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल आएंगे। वे 22 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ​​​और ​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शनिवार शाम को भोपाल पहुंच गए हैं।

अमित शाह इंटर स्टेट काउसिंल की बैठक के बाद नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रविंद्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर होटल में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भी वे कई मुद्दों पर बात करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के स्वागत के लिए भोपाल को खास तौर पर सजाय गया है। वे जिन-जिन रास्तों से गुजरेंगे, वे सुधारे जा रहे हैं। ग्रिल-रैलिंग की रंगाई, डिवाइडर की पुताई और कई खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई जा रही है। स्टेट हेंगर, लालघाटी, पॉलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा रोड को चमकाया गया है। अमित शाह चार महीने में दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को जंबूरी मैदान में हुए सम्मेलन में शामिल होने आए थे।

शाह 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल आएंगे। और 22 अगस्त को यही रहेंगे। उनका दौर तय करने के बाद सरकार और संगठन दोनों तैयारी में जुट गए हैं। पुलिस ने सिक्युरिटी-ट्रैफिक का प्लान तैयार किया है। नगर निगम ने सड़कों को सुधारने से लेकर रास्तों को खूबसूरत बनाने में पूरा जोर लगा दिया।

स्टेट हैंगर, लालघाटी, स्मार्ट रोड, पॉलीटेक्निक कॉलेज चौराहा, भारत माता चौराहा और भदभदा ब्रिज तक सड़क की तस्वीर भी बदल दी गई। बारिश के चलते कुछ जगह पर गड्‌ढे हो गए हैं, इन्हें भरवाया जा रहा है। रास्तों के किनारे की धूल-मिट्टी हटाई जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए चार हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये हैलीपेड भौंरी और लाल परेड ग्राउंड में बनाए हैं।