Amit Shah in Dhar Today : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे!

जिले में चार जगह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा करेंगे!

274

Amit Shah in Dhar Today : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार जिले के चुनावी दौरे पर रहेंगे। जहां वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा एवं रोड शो में शामिल होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले धार जिले के मनावर में 12ः30 को पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह 1ः45 को गंधवानी विधानसभा के अवल्दा पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 2ः15 बजे वे गंधवानी के भाजपा प्रत्याशी सरदार सिंह मेडा के पक्ष में रथ सभा करेंगे। वहां से अमित शाह हेलीकॉप्टर से बदनावर विधानसभा में पहुंचेगे, जहां 3ः10 पर बदनावर में भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 5 बजे वे धार पहुंचेंगे जहां भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा के पक्ष में किला मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद अमित शाह बेटमा के लिए प्रस्थान करेंगे। पहले उनके भोजशाला जाने की भी चर्चा थी, पर अमित शाह के अंतिम कार्यक्रम में इस बात का कोई जिक्र नहीं है। धार में प्रस्तावित अमित शाह का रोड शो भी ट्रैफिक की वजह से निरस्त कर दिया गया।