कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आज पहुंच रहे हैं अमित शाह

610

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आज पहुंच रहे हैं अमित शाह

भोपाल: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा आ रहे हैं। उनकी होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छिंदवाड़ा पहुंच गए है।

शाह छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान आंचलकुंड जाएंगे और दादाजी के दरबार में माथा टेंकेंगे। शाह के दौरे के मद्देनजर छिंदवाड़ा में 2700 जवानों की तैनाती की गई है। बीजेपी के कई प्रदेश पदाधिकारी पहले से ही छिंदवाड़ा पहुंचकर सभा की तैयारियों में जुटे हैं।

बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा जिले में इसलिए है क्योंकि यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां के सभी सात विधायक और सांसद कांग्रेस से हैं। केंद्रीय मंत्री शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वे अमरवाड़ा ब्लाक में स्थित आंचलकुंड दादाजी दरबार जाएंगे। शाह पहले स्वतंत्रता सेनानी बादल भोई की जन्म स्थली डुंगरिया तितरा जाने वाले थे लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बताया जाता है कि आंचलकुंड को इसलिए चुना गया है, क्योंकि ये आदिवासी बहुल क्षेत्र अमरवाड़ा ब्लाक में स्थित है और दादाजी का दरबार आदिवासी समुदाय में अपार श्रद्धा का केंद्र है। दादा जी दरबार का भक्तों के बीच वही स्थान माना जाता है जो खंडवा के धूनी वाले दादा जी के दरबार का है। ऐसे में आदिवासियों और हिंदुओं के बीच समान रूप से आस्था के केंद्र दादाजी के दरबार में केंद्रीय गृह मंत्री की हाजिरी वोट बैंक को साधने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गौरतलब है आंचलकुंड के दादाजी स्वामी रतन दास महाराज बड़े संत थे। वे प्रतिदिन पवित्र धूनी के समक्ष ध्यानमग्न होकर बैठे रहते थे। उनकी महिमा का गुणगान करने वाली कई कथाएं प्रचलित हैं।